आईसीसी के पुरस्कारों से पाकिस्तान गायब- भारत का रहा दबदबा
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से 2023 के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों एवं टीम का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के इन पुरस्कारों में पाकिस्तान के खिलाड़ी कहीं भी दिखाई नहीं पड़े हैं। आईसीसी के महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों के पुरस्कारों में मुंह की खाने वाले पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी को पुरस्कार के योग्य नहीं पाया गया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के वर्ष 2023 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों एवं टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें महिला और पुरुष खिलाड़ियों को मिले पुरस्कारों में पाकिस्तान का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है।
हालांकि आईसीसी की टीम में पाकिस्तान के उंगली पर गिनने लायक खिलाड़ी ही चुने गए हैं। वर्ष 2023 के आईसीसी पुरस्कारों में भारत के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए पुरुषों में तीन में से दो प्रारूप के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का तमगा हासिल किया है।
पुरुषों में ही तीनों प्रारूप की सर्वश्रेष्ठ टीम भारतीय खिलाड़ियों के बिना अधूरी रही है, जिसके चलते तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी मौजूदगी कायम रखते हुए विश्व क्रिकेट में अपना वजूद दिखाया है।
पुरुषों के ओवरऑल यानी 2023 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान पेट कमिंस को चुना गया है तो महिलाओं में यह सम्मान इंग्लैंड की ऑलराउंडर खिलाड़ी नेट शिव मल्टी को प्राप्त हुआ है। विराट कोहली वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने गए हैं तो वही सूर्यकुमार यादव ने t20 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर पर अपना कब्जा जमाया है।
वर्ष 2023 की आईसीसी क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव ने अपनी चमक को दिखाया है, जबकि रोहित शर्मा 2023 की सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेट के कप्तान चुने गए हैं और उन्होंने दिखाया है कि उनकी बल्लेबाजी और दिमागी उधेड़बुन में कितना दम है।