ओलंपिक 2024- पहले ही प्रयास में बेस्ट थ्रो के साथ फाइनल में नीरज चोपड़ा

ओलंपिक 2024- पहले ही प्रयास में बेस्ट थ्रो के साथ फाइनल में नीरज चोपड़ा

नई दिल्ली। पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक 2024 के 11 वें दिन भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने सीजन बेस्ट थ्रो के साथ फाइनल में एंट्री कर ली है। पहले ही प्रयास में गरदा उड़ाने वाले नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए एक मेडल का मुकम्मल इंतजाम कर दिया है।

मंगलवार को ग्रुप बी क्वालिफिकेशन राउंड में भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने 89.34 का थ्रो किया है। उन्होंने पहले ही प्रयास में गर्दा उड़ाते हुए अपने प्रतिद्वंदियों को इतना पीछे छोड़ दिया कि वह उन्हें फाइनल मुकाबले में पहुंचने से नहीं रोक सके।

भाला फेक स्पर्धा का फाइनल मुकाबले अब 8 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। भारतवासियों को अपने स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की सबसे ज्यादा उम्मीद है, क्योंकि नीरज चोपड़ा ने टोक्यो में सोना जीता था।

उधर पहलवान विनेश फोगाट भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है और उन्होंने 50 किलोग्राम भार वर्ग में जापान की युई सुसाकी को पराजित किया है।

epmty
epmty
Top