कप्तान कार्तिक ने जताया अपने बल्लेबाजों पर गर्व
शारजाह। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में मिली 18 रनों से हार के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि वह अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं और उन्हें उन पर गर्व है।
दिनेश कार्तिक ने मैच के बाद शनिवार को कहा, "जिस तरह से बल्लेबाजों ने खेल दिखाया उस पर मुझे गर्व है। हमने मैच में अंत तक संघर्ष करने का माद्दा दिखाया जो हमारी टीम की विशेषता है। हम 10-13 ओवर के बीच में बाउंड्री नहीं लगा सकें और बड़े लक्ष्य का पीछा करते वक्त कई विकेट खो दिए। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो, दो और छक्के लग जाते तो हम मैच जीत सकते थे।"
दिनेश कार्तिक ने कहा, "मुझे लगा कि इस विकेट पर गेंदबाजी करना मुश्किल है जबकि गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। हो सकता है कि हमने 10 रन अधिक दे दिए। हम आंद्रे रसेल को ज्यादा वक्त देना चाहते थे, ताकि वह अपना प्रभाव छोड़ सकें। हम ऊपरी क्रम पर छेड़छाड़ करने के पक्ष में नहीं थे और सुनील नारायण की भूमिका को लेकर कोचों से बात करेंगे। मुझे नारायण पर पूरा भरोसा है।"
वार्ता