345 रनों के स्कोर के बाद भी न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया हरा

345 रनों के स्कोर के बाद भी न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया हरा
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। विश्व कप से पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के 345 रन के विशाल स्कोर को भी पार करके पाकिस्तान पर जीत दर्ज कर ली है।

गौरतलब है कि विश्व कप शुरू होने वाला होने वाला है उसके लिए हैदराबाद में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम के बीच अभ्यास मैच खेला गया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 345 रन बनाए थे। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 103, कप्तान बाबर आजम ने 80 रन और शकील ने 75 रन बनाए थे ।

पाकिस्तान के 345 रन के जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंद्र के 97 रन , चैपमैन के नाबाद 65 रन, मिशेल के 59 और विलियमसन के 54 रन की बदौलत न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के लक्ष्य को पार कर लिया। विश्व कप से पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपनी जीत की शुरुआत कर दी है।




Next Story
epmty
epmty
Top