मुबंई इंडियंस ने टॉस जीता, बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी का मिला निमंत्रण

मुबंई इंडियंस ने टॉस जीता, बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी का मिला निमंत्रण

मुबंई, मुबंई इंडियंस (एमआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 21वें मैच में सोमवार को टास जीत कर मेहमान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया।

मुबंई की टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुयी है। इसके अलावा चोटिल रोहित शर्मा भी फिट होकर अंतिम एकादश में वापस आ चुके हैं जबकि तीन में दो मैच जीतने वाली आरसीबी ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

एमआई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस के बाद कहा कि उन्होंने ओस को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाज़ी का निर्णय किया है। टीम के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि अब लय में लौटने का समय आ गया है। उनकी टीम ने अब तक अच्छी क्रिकेट खेली है लेकिन उनकी टीम कुछ अहम पलों को अपने पक्ष में भुना नहीं पाई है।

उधर बेंगलुुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी ही करते। हालांकि पिच में अधिक बदलाव नहीं आएगा। उनकी टीम अंक तालिका को नहीं अच्छी क्रिकेट खेलने की ओर देख रही है। पाटीदार ने कहा कि उनके गेंदबाज़ अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

मुंबई इंडियंस : रायन रिकल्टन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर।

इम्पैक्ट सब : रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, राज बावा, रॉबिन मिन्ज़

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फ़िल सॉल्ट, देवदत्त पड़िकक्ल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेज़लवुड, यश दयाल।

इम्पैक्ट सब : सुयश शर्मा, रसिख डार, स्वास्तिक चिकारा, जेकब बेथेल, स्वप्निल सिंह

Next Story
epmty
epmty
Top