विराट के शानदार 95 रन और शमी के 5 विकेट के बलबूते कीवियों को मिली हार
नई दिल्ली। विश्व कप के आज के मैच में न्यूजीलैंड की धुरंधर टीम को विराट कोहली के 95 रन और मोहम्मद शमी के 4 विकेट की बदौलत भारत की टीम ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया में 12 गेंद रहते 273 का लक्ष्य पार कर विश्व कप में पहली बार न्यूजीलैंड को हरा दिया है
न्यूजीलैंड के 273 रन के जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग की। रोहित शर्मा ने 40 गेंद पर 46 रन बनाए और वह लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने पारी को आगे बढ़ाया। शुभ्मन गिल भी 26 रन के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने खेल को आगे बढ़ाया लेकिन 33 रन के स्कोर पर फर्ग्यूसन की बॉल पर श्रेयस भी आउट हो गए। अगले बल्लेबाज के तौर पर लोकेश राहुल उतरे मगर 27 रन बनाकर वह भी मिचेल सेंटनर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी की शुरुआत ही की थी कि दो रन के निजी स्कोर पर भी वह भी रन आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली के साथ रविंद्र जडेजा ने भारत की पारी को आगे बढ़ाया और रविंद्र जडेजा ने 43 गेंद पर 35 रन तथा विराट कोहली ने 104 गेंद पर 95 रन बनाया।
गौरतलब है कि आज विश्व कप के मैच में भारत और न्यूजीलैंड के बीच बड़ा मुकाबला है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। न्यूज़ीलैंड की तरफ से ओपनर बल्लेबाज के तौर पर उतरे डेवोन कॉनवे और विल यंग को शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों ने दबाव में रखा और यही कारण रहा कि कॉनवे को सिराज ने 9 रन के स्कोर पर ही आउट कर दिया।
इसके बाद मोहम्मद शमी ने 19 रन के स्कोर पर विल यंग को आउट कर दिया था। 19 रन के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड की टीम लड़खड़ा गई थी मगर रचित रविंद्र और डेरेल मिचेल ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला। जिस समय रचीन 75 रन के स्कोर पर आउट हुए उस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 178 रन हो चुका था। इसके बाद मिचेल ने एक छोर को संभाल कर रखा और बाकी बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने टिकने नहीं दिया और न्यूजीलैंड की टीम 273 रन के स्कोर पर आउट हो गई।
भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में पांच महत्वपूर्ण विकेट झटकने का काम किया। इसके साथ ही कुलदीप यादव ने दो तथा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया।