खूब लड़ी मर्दानी-भले ही हारी-हाकी में ब्रोंज मेडल की उम्मीदें कायम

खूब लड़ी मर्दानी-भले ही हारी-हाकी में ब्रोंज मेडल की उम्मीदें कायम

नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में हारकर निराशा का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही भारतीय टीम के ओलंपिक फाइनल में पहुंचने का सपना भी चकनाचूर हो गया है। फिर भी अभी भारतीय महिला हॉकी टीम से ब्रोंज मेडल की उम्मीदें देशवासियों को कायम हैं।

बुधवार को भारतीय महिला हॉकी टीम सेमी फाइनल मुकाबला खेलने के लिए टोक्यो ओलंपिक खेलों में उतरी। भारत की टीम मैच के पहले हॉफ में जबर्दस्त फार्म में नजर आई। जिसके चलते मुकाबले के दूसरे ही मिनट में गुरजीत कौर ने भारतीय टीम की ओर से विरोधी पर गोल दाग दिया। हालांकि टीम इंडिया अपनी इस बढ़त को ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रख सकी और अर्जेंटीना ने 18 मिनट में गोल पोस्ट खड़काते हुए स्कोर को बराबरी पर लाते हुए खड़ा कर दिया। इसके बाद विश्व की नंबर दो टीम अर्जेंटीना ने मैच के 36 वें मिनट में दूसरा गोल दागकर मैच में अपनी बढ़त 2-1 की कर ली और आखिर तक वह अपनी इस बढ़त को बनाए रखने में कामयाब रही। जिसके चलते भारतीय महिला हॉकी टीम को हार का मुंह देखने को मजबूर होना पड़ा। अब भारतीय टीम सेमीफाइनल में हुई इस हार के बाद ब्रोंज मेडल जीतने के लिए अगला मैच खेलेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top