अश्विन समेत कई खिलाड़ियों ने लिये नाम वापिस-क्या बीच में रुकेगा आईपीएल

अश्विन समेत कई खिलाड़ियों ने लिये नाम वापिस-क्या बीच में रुकेगा आईपीएल

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग मौजूदा टूर्नामेंट में 2 दिन के भीतर चार खिलाड़ी अपने नाम वापस ले चुके हैं। रविचंद्रन अश्विन ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि उनका परिवार कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और अपने परिवार को प्रोत्साहन देने के लिए वह आईपीएल 2021 से ब्रेक ले रहे हैं। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के एंड्रयू टाय, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के केन रिचर्ड्सन तथा एडम जांपा ने भी बाकी बचे आईपीएल टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। खिलाड़ियों के नाम वापिस लेने के दौर के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि आईपीएल टूर्नामेंट का मौजूदा सत्र आगे भी लगातार जारी रहेगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के केन रिचर्डसन और एडम जांपा ने निजी कारणों से आईपीएल 2021 के बाकी बचे सत्र से अपना नाम वापस लिया है। गौरतलब है कि देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के लगातार बढ़ते मामलों से हाहाकार मचा हुआ है। 25 अप्रैल तक आईपीएल 2021 के कुल 20 मैच खेले जा चुके हैं। खिलाड़ियों के नाम वापिस लेने के बाद में यह चर्चा होने लगी है कि क्या टूर्नामेंट को बीच में ही रोकना पड़ेगा? नाम ना बताने की शर्त पर बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि अभी फिलहाल आईपीएल टूर्नामेंट जारी रहेगा। अगर कोई बीच में आईपीएल टूर्नामेंट छोड़कर जाना चाहता है तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है।




Next Story
epmty
epmty
Top