मनु साहनी तत्काल प्रभाव से ICC छोड़ेंगे
दुबई । आईसीसी बोर्ड ने गुरूवार को घोषणा की कि मनु साहनी तत्काल प्रभाव से सीईओ के रूप में आईसीसी छोड़ेंगे।बोर्ड ने यह फैसला अपनी आपात बैठक में लिया जिसकी अध्यक्षता ग्रेग बार्कले ने की। इस बीच ज्योफ अलरडाइस कार्यवाहक सीईओ के रूप में काम करते रहेंगे।
आईसीसी ने गुर्रुवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा,'' मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी तत्काल प्रभाव से संगठन को छोड़ेंगे जबकि अलरडाइस कार्यवाहक सीईओ के रूप में काम करते रहेंगे और उन्हें लीडरशिप टीम का पूरा सहयोग मिलेगा जो आईसीसी बोर्ड के साथ नजदीकी रूप से काम करेगी। ''
दरअसल आईसीसी ने अपने निलंबित मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मनु साहनी की ओर से उस पर लगाए गए एकतरफा, गैर-पारदर्शी और अनुचित निर्णय लेने के आरोप के बाद यह बैठक बुलाई थी । साहनी को इस साल मार्च में प्राइसवाटरहाउसकूपर (पीडब्ल्यूसी) प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गई समीक्षा के बाद छुट्टी पर रखा गया था, जिसमें उन पर कदाचार का आरोप लगाया गया था।
साहनी को बीते नौ मार्च को चार विशिष्ट आरोपों के आधार पर निलंबित किया गया था। उन पर कुछ कर्मचारियों को लक्षित रूप से धमकाने, शारीरिक रूप से प्रभाव दिखाने, अपने व्यवहार के जरिए कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं कल्याण प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने और आईसीसी को रिपोर्ट करने में विफल रहने और उचित परामर्श के बिना निर्णयों को लागू करने के आरोप हैं।
वार्ता