भारत पाक मुकाबले की दीवानगी- कुछ मिनटों में बिके महा मुकाबले के टिकट
दुबई। चैंपियंस ट्रॉफी का भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मुकाबला अभी से ही चरम पर पहुंच गया है। दुबई में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए फैंस की दीवानगी इस कदर चरम पर पहुंच गई है कि टिकट बुकिंग खुलने के कुछ मिनट बाद ही इस महा मुकाबले के टिकट बिक गए हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के अंतर्गत 23 फरवरी को खेले जाने वाले मुकाबले के लिए मंगलवार को टिकटों की बुकिंग खोली गई थी। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले को देखने की काफी दिनों से आस लगाए बैठे अनेक लोगों को निराशा हाथ लगी है।
क्योंकि टिकट बुकिंग खुलने के कुछ मिनट में ही इस महा मुकाबले के टिकट बिक गए हैं। जिसके चलते महा मुकाबला देखने की चाहत रखने वाले अनेक लोगों को अब निराश होकर टीवी पर इस मैच को देखना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियन ट्रॉफी के अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने हैं, जिसके लिए प्रशंसकों में टिकटों की मांग इस कदर ज्यादा है कि अधिकतर वर्ग के टिकट अभी से बिक चुके हैं।