एलिमिनेटर मुकाबला से पहले कोहली की जान को खतरा- प्रैक्टिस मैच रद्द
अहमदाबाद। एलिमिनेटर मुकाबला होने से पहले रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस वार्निंग की वजह से आरसीबी ने अपना एकमात्र प्रैक्टिस मैच और प्रेस वार्ता को भी रद्द कर दिया है। इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बुधवार को अहमदाबाद में एलिमिनेटर मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली को जान से मारने की धमकी दी गई है। मुकाबला शुरू होने से पहले आनंद बाजार पत्रिका की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि विराट कोहली को धमकी मिली थी। जिसकी वजह से आरसीबी की टीम ने प्रैक्टिस मैच के साथ होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी रद्द कर दिया है।
पत्रिका की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गुजरात पुलिस द्वारा इस सिलसिले में सोमवार की रात अहमदाबाद स्थित एयरपोर्ट से चार संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि एलिमिनेटर मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरने वाली दोनों टीमों की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। उधर इस मामले में पुलिस अधिकारी विजय सिंह ज्वाला की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि अहमदाबाद पहुंचने के बाद विराट कोहली को पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारियों के बारे में पता चला है।
उन्होंने कहा है कि विराट कोहली समेत दोनों टीमों के खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। आरसीबी कोई जोखिम नहीं लेना चाहता था, जिसके चलते टीम प्रबंधन की ओर से हमें सूचित किया गया कि कोई अभ्यास सत्र नहीं होगा। हालांकि राजस्थान रॉयल्स को भी धमकी की बाबत सूचित किया गया था, लेकिन उन्होंने अपने अभ्यास को आगे बढ़ाने में कोई समस्या नहीं जताई और अभ्यास को जारी रखा।