पृथ्वी शॉ की तारीफ कर बुरे फंसे जय शाह- सुनने को मिली ऐसी ऐसी बात

पृथ्वी शॉ की तारीफ कर बुरे फंसे जय शाह- सुनने को मिली ऐसी ऐसी बात

नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुंबई टीम की ओर से 379 रनों की पारी खेलने वाले ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की तारीफ कर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव बुरी तरह से फंस गए हैं। पृथ्वी शॉ के प्रशंसकों ने ट्रोल करते हुए बीसीसीआई सचिव से पूछा है कि जब पृथ्वी इतने अच्छे बल्लेबाज हैं तो वह भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर क्यों है?

दरअसल मुंबई और असम के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में आरंभिक बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर उतरे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 379 रन की रिकॉर्ड भारी भरकम पारी खेली है, जिसे रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ी पारी बताया जा रहा है। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की इस भारी-भरकम पारी में की गई बल्लेबाजी से खुश हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने उनकी जमकर तारीफ की है। इसी तारीफ को लेकर अब बीसीसीआई के सचिव को प्रशंसकों द्वारा जमकर ट्रोल किया जा रहा है। पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए पिछला इंटरनेशनल मुकाबला वर्ष 2021 में खेला था। इसके बाद से उनकी भारतीय टीम में वापसी नहीं हुई है। जबकि सलामी बल्लेबाज लगातार क्रीज पर अपनी बल्लेबाजी के जलवे बिखेरते हुए लगातार रन बटोर रहे हैं। ट्रोलर्स ने बीसीसीआई सचिव से पूछा है कि जब पृथ्वी शॉ इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं तो वह अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर क्यों हैं? क्या प्रतिभा को भारतीय क्रिकेट टीम में मौका नहीं दिया जा सकता है?

Next Story
epmty
epmty
Top