IPL महामुकाबला- नंबर वन पोजीशन हथियाने के लिए दिल्ली करेगा इस चुनौती को पार

IPL महामुकाबला- नंबर वन पोजीशन हथियाने के लिए दिल्ली करेगा इस चुनौती को पार

शारजाह। दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शुक्रवार को होने वाले आईपीएल मुकाबले में दिल्ली तालिका में शीर्ष पर जाने और राजस्थान वापसी करने के इरादे से उतरेगी।

दिल्ली पांच मैचों में चार जीत और एक हार के बाद आठ अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि राजस्थान पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के बाद चार अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। शारजाह के छोटे मैदान में दोनों टीम के बीच मुकाबला जबरदस्त होगा और मुकाबले का फैसला बड़े स्कोर के आधार पर होगा।

शारजाह के मैदान पर अब तक काफी बड़े स्कोर बने हैं और इस मैदान पर पहली सात पारियों में 200 से ऊपर का स्कोर बना है। दिल्ली और राजस्थान दोनों ने इस मैदान पर 200 से ऊपर का स्कोर बनाया है। राजस्थान इस मैदान पर 216 और 223 के स्कोर बना चुका है जबकि दिल्ली ने 228 रन का स्कोर बनाया है जो इस टूर्नामेंट का अब तक का सर्वाधिक स्कोर है।

दिल्ली और राजस्थान की टूर्नामेंट में यह पहली भिड़ंत होगी। दिल्ली ने अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 59 रन के बड़े अंतर से हराया था। मार्कस स्टॉयनिस (नाबाद 53), सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (42) और विकेटकीपर ऋषभ पंत (37) की आकर्षक पारियों और तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा (24 रन पर चार विकेट) के घातक प्रदर्शन से दिल्ली ने बेंगलुरु को एकतरफा अंदाज में हराया था। दिल्ली ने 196 रन बनाने के बाद बेंगलुरु को नौ विकेट पर 137 रन पर रोक दिया था। दिल्ली गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों लिहाज से मजबूत प्रदर्शन कर रही है।

राजस्थान को अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों पांच साल के लम्बे अंतराल के बाद हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई ने 193 रन का बड़ा स्कोर बनाया जबकि राजस्थान 18.1 ओवर में 136 रन पर ढेर हो गया। राजस्थान की तरफ से जोस बटलर ने सर्वाधिक 70 रन बनाये थे और अन्य सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे।

इस पराजय के बावजूद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीवन स्मिन ने कहा है कि लगातार मिली हार के बावजूद टीम के समर्थकों को इस वक्त अधिक घबराने की जरूरत नहीं है। स्मिथ ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमें इस वक्त इतना ज्यादा घबराने की जरूरत है। हमें बस अपनी योजना को अमल करने की जरूरत है और लंबे समय तक अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। हम पिछले तीन मुकाबलों में अपनी योजनाओं के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं और जितनी जल्दी हो सके हमें वापसी करनी होगी।"

स्मिथ ने कहा, "मुझे लगता है शुरुआती विकेट गंवाना हमारे लिए फायदेमंद नहीं रहा। पिछले तीन मैचों से हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई है। जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर को छोड़ दें तो हमें बल्लेबाजी पर ध्यान देने की जरूरत है।"

Next Story
epmty
epmty
Top