क्रिकेट में भारत का डंका- टेस्ट, वनडे और T 20 में बना नंबर वन- रोहित..
नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट में अपनी कामयाबी का डंका इस कदर बजाया है कि टेस्ट, वनडे और t-20 फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम नंबर वन बन गई है। रोहित शर्मा टीम इंडिया के ऐसे पहले कप्तान हो गए हैं जो तीनों ही फॉर्मेट के नंबर वन कप्तान है और उनकी कप्तानी में टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनी है।
बुधवार को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम पहली पायदान पर आ गई है। भारत में मौजूदा समय में आस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हराया है। 15 फरवरी को टेस्ट टीम रैंकिंग अपडेट होते ही भारतीय क्रिकेट टीम नंबर वन टेस्ट टीम बन गई है। रोहित शर्मा टीम इंडिया के ऑल फॉर्मेट कप्तान है। रोहित दुनिया के पहले ऐसे कप्तान हो गए हैं जिनकी कैप्टनशिप में टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनी है।
भारत एशिया की पहली ऐसी टीम है जो एक समय में तीनों फॉर्मेट में पहले पायदान पर जा कर बैठी है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का दूसरा टेस्ट राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से खेला जाएगा।