भारत का पहाड़ का स्कोर-574 पर घोषित की पारी- श्रीलंका क्रीज पर

भारत का पहाड़ का स्कोर-574 पर घोषित की पारी- श्रीलंका क्रीज पर

मोहाली। भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने पहाड़ का स्कोर खड़ा करते हुए अपनी पहली पारी को 574 रन के स्कोर पर घोषित कर दिया है। सर्वाधिक 175 रन रविंद्र जडेजा जडेजा ने टीम की तरफ से बनाए और अंत तक नाबाद रहे।

शनिवार को भारत एवं श्रीलंका के बीच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पहाड़ का स्कोर खड़ा करने के बाद भारत की ओर से अपनी पहली पारी 574 रन के स्कोर पर घोषित कर दी गई है। भारतीय टीम की तरफ से ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 175 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 96 रन का योगदान अपनी टीम को दिया। फिरकी गेंदबाज होने के साथ निचले क्रम के बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन ने 61 रन बनाए। हनुमा विहारी ने 58 रन के साथ इस मैच में अर्धशतक ठोका। भारत के पहली पारी के 174 रन के जवाब में श्रीलंका ने सधी हुई शुरुआत करते हुए अपने सलामी बल्लेबाजों के सहारे 6 ओवर के बाद 22 रन का स्कोर अभी तक खड़ा कर लिया है। दिमुथ करुणारत्ने 12 और लहिरु थिरिमाने 8 रन बनाकर समाचार लिखे जाने तक बल्लेबाजी कर रहे थे।

इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 574 रन बनाकर पारी घोषित की है। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने सबसे अधिक 175 रन की पारी खेली और आखिरी तक नाबाद रहे। उनके अलावा ऋषभ पंत (96), रविचंद्रन अश्विन (61), हनुमा विहारी (58) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

Next Story
epmty
epmty
Top