ICC टीम में भारतीयों का जलवा- कोहली व इंग्लैंड तथा न्यूजीलैंड को जगह..

ICC टीम में भारतीयों का जलवा- कोहली व इंग्लैंड तथा न्यूजीलैंड को जगह..

नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 साल बाद t20 विश्व कप खिताब को अपने नाम करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का आईसीसी द्वारा डिक्लेअर की गई t20 क्रिकेट टीम में भी जलवा रहा है। टीम के छह खिलाड़ी आईसीसी की टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। लेकिन विराट कोहली को आईसीसी की इस टीम में जगह नहीं मिल पाई है।

वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला गया t20 विश्व कप भारतीय क्रिकेट टीम की दक्षिण अफ्रीका पर सात रन से हुई जीत के साथ ही संपन्न हो गया है। 17 साल बाद t20 विश्व कप का खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने इससे पहले वर्ष 2007 में तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में पहली खिताब जीतकर अपने नाम किया था।

t20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से विश्व भर के क्रिकेट प्रेमियों को अपनी तरफ आकर्षित किया है। यही वजह रही है कि अब आईसीसी द्वारा घोषित की गई टीम ऑफ टूर्नामेंट में भारत के 6 खिलाड़ियों को जगह हासिल हुई है। हैरानी की बात यह रही है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए t20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत की तरफ से 76 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले विराट कोहली को आईसीसी की टीम में जगह नहीं मिली है।

न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और इंग्लैंड का भी कोई खिलाड़ी आईसीसी की क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सका है। आईसीसी की 11 सदस्यीय टीम में छह भारतीय खिलाड़ियों के अलावा अफगानिस्तान के तीन वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है।

आईसीसी क्रिकेट टीम में ओपनर के तौर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और अफगानिस्तान के रहमानतुल्ला का चयन किया गया है। तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूर्ण को रखा गया है। जबकि भारत के सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर के लिए चुने गए हैं। इनके अलावा हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और हर्षदीप सिंह को आईसीसी टीम में शामिल किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top