ब्रिटेन की आयरलैंड पर जीत के साथ भारतीय महिला हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में

ब्रिटेन की आयरलैंड पर जीत के साथ भारतीय महिला हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में

टोक्यो। दुनिया की नंबर पांच ग्रेट ब्रिटेन की महिला हॉकी टीम के यहां शनिवार को आयरलैंड को पूल ए के आखिरी मैच में 2-0 से हराने के साथ ही भारत की क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की हो गई। इससे पहले भारत ने आज दक्षिण अफ्रीका को पूल ए के अपने आखिरी लीग मैच में 4-3 से हराया और अपना ग्रुप स्टेज अभियान चौथे स्थान पर समाप्त किया।

भारत ने इस जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जाने की अपनी उम्मीद कायम रखी, लेकिन ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच के परिणामों ने उसका प्रवेश सुनिश्चित किया। ग्रेट ब्रिटेन ने पड़ोसी देश आयरलैंड को आसानी से हरा दिया। पूरे मुकाबले में उसका दबदबा कायम रहा। पहले क्वार्टर में आयरलैंड पर बने दबाव का फायदा उठाते हुए ग्रेट ब्रिटेन की टाउनसेंड सुसन्नाह ने 17वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद तीसरे क्वार्टर में मार्टिन हन्नाह ने 32वें मिनट में गोल दाग कर बढ़त को बढ़ा कर 2-0 कर दिया। चौथे और आखिरी क्वार्टर तक ब्रिटेन ने इस बढ़त को बनाए रखा और मैच अपने नाम किया। इस जीत के साथ ग्रेट ब्रिटेन ने पांच मैचों में नौ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए अपना ग्रुप स्टेज अभियान समाप्त किया।

भारतीय महिला टीम अब सोमवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जर्मनी और अर्जंटीना, नीदरलैंड और न्यूजीलैंड, स्पेन और ग्रेट ब्रिटेन । दोनों मुकाबलों की विजयी टीमें फाइनल में भिड़ेंगी।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top