नवाबों के शहर में भारतीय टीम ने अंग्रेजों को रौंदा - मिली विजय

नवाबों के शहर में भारतीय टीम ने अंग्रेजों को रौंदा - मिली विजय

लखनऊ। विश्व कप के आज के मैच में पहले कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की तो बाद में गेंदबाजों ने अंग्रेज बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। यही वजह रही कि भारतीय टीम ने नवाबों के शहर में अंग्रेज टीम को करारी शिकायत दी है।

गौरतलब है कि इंग्लैंड के साथ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। लेकिन भारतीय टीम के शुभमन गिल केवल 9 रन के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद विराट कोहली भी शून्य के स्कोर पर आउट हुए। भारतीय टीम अभी संभल नहीं पा रही थी कि अय्यर भी चार रन के स्कोर पर आउट हो गए। लगातार तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने भारतीय टीम की पारी को संभाला। लोकेश राहुल के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव पिच पर आए और उन्होंने शानदार 49 रन बनाकर अपना योगदान दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने 50 ओवर में अंग्रेज टीम को 229 रन बनाते हुए 230 रन का लक्ष्य दिया।

230 रन का स्कोर पार करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत से ही अच्छी पकड़ नहीं रही। जसप्रीत बुमराह ने लगातार दो गेंद पर दो बल्लेबाजों को आउट करके इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को गेंद थमाई तो मोहम्मद शमी ने भी दो गेंद पर दो विकेट लेकर इंग्लैंड टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 33 रन कर दिया था। इसके बाद पांचवें बल्लेबाज के रूप में जोस बटलर को कुलदीप यादव ने बोल्ड कर दिया। मोहम्मद शमी ने मोईन अली का अपने तीसरे शिकार के रूप में विकेट लिया। इंग्लैंड की तरफ से संभालने की कोशिश कर रहे लियाम लिविंगस्टन को 27 रन के स्कोर पर कुलदीप यादव ने आउट किया तो थोड़ी देर बाद ही क्रिस वोक्स को रविंद्र जडेजा की गेंद पर लोकेश राहुल ने स्टंप करके आउट कर दिया।

मोहम्मद शमी फिर बॉलिंग करने के लिए वापस आए तो उन्होंने आदिल रशीद को चार रन के स्कोर पर आउट कर दिया । इसके बाद जसप्रीत ने इंग्लैंड की पारी को 228 रन स्कोर पर आल आउट कर दिया था। इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड की टीम को 100 रन से करारी मात दे दी।

Next Story
epmty
epmty
Top