भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल-टॉस के साथ जीता विश्व कप मुकाबला

भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल-टॉस के साथ जीता विश्व कप मुकाबला

नई दिल्ली। महिला विश्व कप के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय महिलाएं पाकिस्तान की महिला खिलाड़ियों के ऊपर भारी पड़ी। जिसके चलते शुरुआत में सिक्के की उछाल पर टॉस जीतने वाली महिला खिलाड़ियों ने जोरदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी टीम को खेल के हर क्षेत्र में परास्त करते हुए 107 रनों की बड़ी जीत हासिल कर ली।

रविवार को माउंट माउंगानूई में महिला विश्व कप के तहत भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने 245 रनों का स्कोर खड़ा किया और पाकिस्तान टीम को जीतने की चुनौती दी। मैदान पर पारी की शुरुआत करने के लिए उतरी पाकिस्तानी महिला खिलाड़ियों के ऊपर भारतीय गेंदबाजों ने आरंभ से ही अपना शिकंजा कसना शुरू करते हुए उन्हें एक 1 रन बनाने को पसीना बहाने को मजबूर कर दिया। जिसके चलते पाकिस्तानी महिला खिलाड़ी स्कोर के नजदीक तक भी नहीं जा सकी और 107 रन पहले ही उसके सारे खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन में जाकर बैठ गए। भारत का महिला विश्व कप में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ यह पहला मुकाबला था।

भारतीय गेंदबाजों ने अपना काम करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों के ऊपर अपना शिकंजा कसा और लक्ष्य को हासिल करने से 107 रन पहले ही ऑल आउट कर दिया। भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने चार, स्नेह राणा और झूलन ने दो-दो विकेट लिए। दीप्ति शर्मा एवं मेघना सिंह के हिस्से में एक एक विकेट आया।

Next Story
epmty
epmty
Top