भारत ने चौथी बार जीती एशियन चैंपियंस ट्राफी - इस टीम को हराया..

भारत ने चौथी बार जीती एशियन चैंपियंस ट्राफी - इस टीम को हराया..

नई दिल्ली। पहले हार की तरफ कदम बढ़ा रहे भारतीय हॉकी टीम ने 1 मिनट में ही दो गोल दाग कर जबरदस्त वापसी करते हुए चौथी बार एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने हिस्से में कर लिया है।

गौरतलब है कि एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पहले सेमीफाइनल में जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बना ली थी। फाइनल में भारत का मुकाबला मलेशिया की टीम से था। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में एक समय भारत 1 - 3 से पीछे चल रहा था । भारत की टीम असमंजस की स्थिति में थी।


ऐसे में तीसरे क्वार्टर में 1 मिनट के अंदर ही भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की और 1 मिनट में ही दो गोल लगातार मलेशिया की टीम पर दाग दिए। इसके बाद भारतीय टीम ने पलट कर नहीं देखा और भारतीय टीम ने 4 - 3 से जीत हासिल करते हुए मलेशिया को जबरदस्त शिकस्त दी। भारतीय टीम एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को जीतने के साथ ही इस ट्रॉफी को चार बार जीतने वाली पहली टीम बन गई है।


Next Story
epmty
epmty
Top