एशियाड में पुरुष क्रिकेट का गोल्ड भारत ने जीता- मुकाबला रहा नो रिजल्ट

एशियाड में पुरुष क्रिकेट का गोल्ड भारत ने जीता- मुकाबला रहा नो रिजल्ट

होंगझाउ। भारतीय क्रिकेट टीम ने एशियाड में मेंस क्रिकेट का गोल्ड जीत लिया है। फाइनल मुकाबला बारिश के कारण नो रिजल्ट रहा है । मगर टॉप रैंकिंग के कारण भारत को एशियाड चैंपियन डिक्लेअर किया गया है।

शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। भारत एवं अफगानिस्तान के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला खलनायक बनी बारिश की वजह से नो रिजल्ट रहा है। परंतु टूर्नामेंट में टीम इंडिया की टॉप रैंकिंग की वजह से भारत को चैंपियन डिक्लेअर किया गया है।

शनिवार को झीजांग यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी के मैदान पर खेले गए इस फाइनल मुकाबले के टाश के बास बने भारत ने पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। 18 ओवर तक चले मुकाबले के दौरान अफगानिस्तान की टीम पांच विकेट पर 112 रन बना चुकी थी। लेकिन इसी दौरान खलनायक बनकर आई बारिश की वजह से मैच रोक देना पड़ा। टॉप रैंकिंग के आधार पर हासिल किए गए गोल्ड की मदद से अब ओवरऑल मेडल टैली में भारत के 27 स्वर्ण पदक हो गए हैं।


Next Story
epmty
epmty
Top