भारत ने निशानेबाजी मे स्वर्ण और रजत पदक जीता

भारत ने निशानेबाजी मे स्वर्ण और रजत पदक जीता

हांगझोउ। भारत ने बुधवार को एशियाई खेलों में चौथे दिन शानदार शुरुआत करते हुए निशानेबाजी में स्वर्ण और रजत पदक जीता। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज भारत की मनु भाकर , ईशा सिंह और रिदम सांगवान की तिकड़ी ने महिलाओं के 25 मीटर पिस्‍टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। वहीं एक अन्य मुकाबले में सिफत कौर सामरा, आशी चौकसे और मणिनी कौशिक ने महिलाओं के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता। इसी के साथ भारत के कुल पदकों की संख्‍या 16 हो गई है।

epmty
epmty
Top