सीरीज में बराबरी हासिल करने उतरेगा भारत
कटक। भारतीय टीम नई दिल्ली में पहले मैच में 211 रन बनाने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका से पांच गेंद शेष रहते सात विकेट से हार झेलने के बाद रविवार को होने वाले दूसरे टी 20 मुकाबले में बराबरी हासिल करने के मजबूत इरादे से उतरेगी।
अपने कई शीर्ष खिलाड़ियों को विश्राम दिए जाने और कप्तान लोकेश राहुल के चोट के कारण सीरीज से बाहर हो जाने के बाद ऋषभ पंत को नया कप्तान बनाया गया लेकिन पंत भी टीम के 211 रन बनाने के बावजूद अपने गेंदबाजों में इसका बचाव कर पाने का जोश नहीं भर सके। लेकिन अब उनके पास दूसरा मौका है कि वह टीम को बराबरी पर ले आएं। दक्षिण अफ़्रीका ने अपने टी20 इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को उसके रिकॉर्ड लगातार 13 टी20 जीतों से वंचित कर दिया था । यह सबकुछ डेविड मिलर और रैसी वान डेर डुसेन की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत संभव हो पाया जिन्होंने चौथे विकेट के लिए नाबाद 131 रनों की साझेदारी की।
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में क़िस्मत का साथ ज़रूर मिला लेकिन उन्होंने स्कोर बोर्ड पर 211 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा करने में क़ामयाबी हासिल कर ली। जोकि दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टी20 में भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर था।
लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ी के जवाब में पावरप्ले में ही दक्षिण अफ़्रीका ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए और पहले पहले छह ओवरों में 61 रन बना डाले। भले ही दक्षिण अफ़्रीका ने कप्तान तम्बा बवूमा और ड्वेन प्रिटोरियस का विकेट गंवा दिया था। लेकिन मिलर और वान डेर डुसेन ने दक्षिण अफ़्रीका की नैय्या को पार लगा दिया। साझेदारी के पहले हिस्से में ज़रूर वान डेर डुसेन थोड़ा धीमा खेले लेकिन दूसरे और अंतिम चरण में उन्होंने तूफ़ानी बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम के जबड़े से इस मैच को छीन लिया।
वान डेर डुसेन को उनकी पारी की शुरुआत में श्रेयस अय्यर के हाथों बॉउंड्री के पास आसान जीवनदान मिला था था और उनका कैच छोडना भारत के लिए काफी महंगा साबित हुआ था। दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ ने श्रेयस अय्यर द्वारा ड्रॉप होने के बाद 15 गेंदों पर मैच विजयी 45 बनाए। हालांकि ईशान किशन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अय्यर की इस चूक को मानने से इंकार कर दिया था लेकिन वान डेर डुसेन ने माना था कि इस जीवनदान ने उन्हें आगे बेहतर खेलने के लिए प्रेरित किया था।
किशन ने कहा था कि पहले मैच में टीम ने जो गलतियां की हैं वह उन्हें दोहराने से बचेगी और वापसी करेगी।
वार्ता