भारत ने WTC के फाइनल की तरफ बढ़ाया कदम- आस्ट्रेलिया को दी..

भारत ने WTC के फाइनल की तरफ बढ़ाया कदम- आस्ट्रेलिया को दी..

नई दिल्ली। राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट से आस्ट्रेलिया को पराजित कर भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी फिर से अपने नाम कर ली है। 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मिशन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाना रह गया है।

रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट को 6 विकेट से जीत लिया है। ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट हासिल करते हुए आस्ट्रेलिया की टीम की कमर तोड़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर लगातार चौथी मर्तबा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इस टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा भारत की जीत के हीरो रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 42 रन देकर सात बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। इससे कंगारू टीम सिर्फ 113 रन के स्कोर पर सिमट कर रह गई। भारत को जीत के लिए 115 रन बनाने की चुनौती मिली थी क्योंकि मेहमान क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 1 रन की बढ़त हासिल कर रखी थी। भारतीय क्रिकेट टीम ने 4 विकेट खोकर मिले लक्ष्य को हासिल कर लिया। चेतेश्वर पुजारा जो पहली पारी में 1 रन भी नहीं बना सके थे, वह दूसरी पारी में जमे रहे और 31 रन बनाए।

कप्तान रोहित शर्मा ने भी 31 रनों का अपनी टीम को योगदान दिया है। विराट कोहली 20 रन बनाने के बाद आउट हो गए। लेकिन सलामी बल्लेबाज एवं भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान केएल राहुल पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी असफल रहे और नाथन लाइन में उन्हें कैरी के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Next Story
epmty
epmty
Top