भारत ने श्रीलंका को दी तिहरे शतक से शिकस्त- शमी ने चटकाये 5 विकेट

भारत ने श्रीलंका को दी तिहरे शतक से शिकस्त- शमी ने चटकाये 5 विकेट
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप 2023 के इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों व गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन पारी खेली लेकिन शतकीय पारी से तीनों बल्लेबाज चूक गये। वहीं भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को हाथ खोलने का भी मौका नहीं दिया। मोहम्मद शमी ने पांच विकेट चटकाये तो वहीं मोहम्मद सिराज भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने भी तीन विकेट लिये। भारतीय टीम ने बल्लेबाजों व गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते श्रीलंका को 302 रनों से मात दी।

शुरुआत में बैटिंग करने आए भारतीय क्रिकेट टीम कैप्टन रोहित शर्मा दो बोल पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा के साथ बैटिंग करने के लिए मैदान में उतरे शुभमन गिल ने 100 के स्ट्राइक रेट से 92 गेंद में दो छक्के और 11 चौकों के साथ 92 रन बनाएं। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने 94 गेंद में 11 चौकों के साथ 88 रन की विराट पारी खेली। शुभमन गिल के आउट होने के पश्चात कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर को बैटिंग करने के लिए भेजा, श्रेयस अय्यर ने 146.43 के स्ट्राइक रेट से 56 गेंद में 6 छक्कों और तीन चौकों मारकर 82 रन बनाए। शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए लंबी पारी खेलकर श्रीलंका के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने का काम किया। हालांकि शुभमन, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर अपना शतक नहीं पूरा कर सके लेकिन अपनी टीम के लिए उन्होंने शानदार पारी खेली।

विराट कोहली के आउट होने के बाद केएल राहुल ने बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंद में दो चौके मारकर 21 रन बनाए और वह भी कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। सूर्यकुमार यादव भी आउट फॉर्म के चलते 9 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एक छक्के और एक चौके के साथ 24 गेंद में 35 रन बनाएं। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी चार गेंद में दो रन बनाकर रन आउट हो गए। जसप्रीत बुमराह ने एक गेंद में एक रन बनाया। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाएं।

भारतीय गेंदबाजों ने शुरूआत से श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर हमला बोले रखा। मोहम्मद शमी ने पांच ओवर में एक ओवर मेडन करते हुए 18 रन देकर पांच विकेट चटकाये। मोहम्मद सिराज ने सात ओवर में दो ओवर मेडन करते हुए तीन विकेट लेकर 16 रन दिये। जसप्रीत बुमराह ने पांच ओवर में एक ओवर मेडन करते हुए एक विकेट हासिल कर आठ रन दिये। वहीं रविन्द्र जडेजा ने अपने पहले ही ओवर में विकेट चटकाकर श्रीलंका टीम को ऑलआउट करने का काम किया। कुलदीप यादव ने दो ओवर में तीन रन दिये।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top