भारत ने पाकिस्तान को फिर धोया- पांच विकेट से हराकर जीता खिताब

भारत ने पाकिस्तान को फिर धोया- पांच विकेट से हराकर जीता खिताब

नई दिल्ली। विश्व चैंपियनशिप आफ लीजेंड्स- 2024 के फाइनल मुकाबले में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट के पहले खिताब पर कब्जा कर लिया है। ग्रुप स्टेज में भारत को दो मैचों में जीत और तीन में हार मिली थी। फाइनल मुकाबले में अंबाती रायडू ने अर्धशतक जड़कर टीम को जीत दिलाने में अपनी मुख्य भूमिका अदा की।

इंग्लैंड में खेले जा रहे विश्व चैंपियनशिप आफ लीजेंड्स- 2024 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस को पांच विकेट से हराकर इंडिया चैंपियंस टूर्नामेंट के पहले खिताब को अपने नाम करने में कामयाब रही है।

बर्मिंघम में खेले गए फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी पाकिस्तान चैंपियंस के शोएब मलिक ने 41 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसकी बदौलत पाकिस्तान चैंपियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बॉर्डर पर दर्ज किये।

जवाब देने के लिए मैदान में उतरी इंडिया चैंपियंस ने अंबाती रायडू के अर्धशतक की बदौलत 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन बनाए और 5 विकेट तथा पांच गेंद बकाया रहते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

epmty
epmty
Top