न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदकर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा भारत

न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदकर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा भारत

नई दिल्ली। अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप से भारत अब एक जीत दूर रह गया है। भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराते हुए अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। फाइनल में भारत का सामना आस्ट्रेलिया एवं इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मैच के विनर के साथ होगा।

शुक्रवार को महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम को भारतीय महिला खिलाड़ियों ने 8 विकेट से हरा दिया है।

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है। पहले बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 107 रन बनाकर भारतीय खिलाड़ियों के सामने 108 रन बनाकर जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा था। मैदान में उतरी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने 2 विकेट गंवाकर मिले लक्ष्य को हासिल कर लिया और टी-20 महिला अंडर-19 विश्व कप का फाइनल खेलने में अपनी जगह बना ली‌। अब भारत का सामना फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से होगा। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट परशवी चोपड़ा ने लिए। उप कप्तान श्वेता सहरावत ने नाबाद 61 रन की पारी खेली।

Next Story
epmty
epmty
Top