एफआईएच हॉकी 5 एस महिला विश्व कप में भारत ने अमेरिका को हराया

एफआईएच हॉकी 5 एस महिला विश्व कप में भारत ने अमेरिका को हराया

नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच हॉकी5 एस महिला विश्वकप में पूल सी के खेले गये दूसरे मुकाबले में अमेरिका पर 7-3 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है।

बुधवार खेले गये टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करते हुए पहले मुकाबले में पोलैंड को 5-4 से हराया और उसके बाद देर रात हुए दूसरे मुकाबले में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अमेरिका को 7-3 के बड़े अंतर से पराजित किया।

भारत की ओर से महिमा चौधरी ने 17वें मिनट में गोला दागा ,वहीं मारियाना कुजूर ने 20वें, 22वें मिनट, दीपिका सोरेंग ने 23वें, 25वें मिनट, मुमताज खान ने 27वें मिनट में और अजमीना कुजूर ने 29 मिनट में गोल किये। अमेरिका की ओर से मैच के दौरान जैकलीन सुमफेस्ट ने चौथे और 18वें मिनट में गोल किये और कैप्टन लिनिया गोंजालेस ने 14वें मिनट में गोल दागा।

अमेरिका की ओर से जैकलीन सुमफेस्ट ने पहले हाफ के चौथे मिनट में रिवर्स शॉट को गोल में तब्दील कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद दूसरे हाफ में कैप्टन लिनिया गोंजालेस ने 14वें मिनट में गोल दाग कर अमेरिका की बढ़त को दोगुना कर दिया। दबाव में खेल रहे भारतीय टीम को महिमा चौधरी ने 17वें मिनट में भारत के लिए पहला गोल किया। इसके बाद मारियाना कुजूर ने 20वें मिनट में गोलकर स्कोर को 2-2 से बराबरी पर ला दिया। कुजूर ने 22वें मिनट फिर गोल बढ़त को 3-2 कर दिया। दीपिका ने 23वें और 25वें मिनट तथा मुमताज खान ने 27वें गोलकर का अंतर 7-3 कर भारत को जीत दिला दी। भारतीय महिला हॉकी टीम आज नामीबिया से मुकाबला होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top