भारत ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को हराया-जडेजा ने लिए 9 विकेट
नई दिल्ली। मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने चौतरफा शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका की टीम को एक पारी और 222 रन से हरा दिया है। रविंद्र जडेजा के ऑलराउंड प्रदर्शन के बलबूते हासिल की गई इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों की ओर से खडा किये गये पहाड़ जैसे स्कोर का मुकाबला करने के लिए उतरी श्रीलंका की क्रिकेट टीम पहनी पारी में बुरी तरह से पिछडने के बाद फॉलोआन खेलने के बावजूद दूसरी पारी में भी केवल 178 रन बनाकर चारों खाने चित हो गई। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 574 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और अपनी पारी को घोषित करते हुए श्रीलंका को मैदान में उतरने का मौका दिया। क्रीज पर उतरी श्रीलंका की क्रिकेट टीम पहली पारी में 174 रन पर सिमट गई। रविंद्र जडेजा ने इस टेस्ट मैच में 175 रन की नाबाद पारी खेलने के साथ साथ श्रीलंका की पहली पारी में पांच तथा दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर अकेले ही उसकी बुरी तरह से कमर तोड़ दी।
ऑल राउंडर रविचंद्रन अश्विन ने भी टेस्ट में 7 विकेट लिए। अब वह महान ऑलराउंडर कपिल देव को पीछे छोड़कर भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। भारत एवं श्रीलंका के बीच दूसरा मुकाबला 12 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा।