रद्द टेस्ट को बाद में आयोजित करने का प्रयास करेंगे भारत और इंग्लैंड

रद्द टेस्ट को बाद में आयोजित करने का प्रयास करेंगे भारत और इंग्लैंड
  • whatsapp
  • Telegram

मैनचेस्टर । भारत और इंग्लैंड के बीच भारतीय टीम में कोविड 19 की आशंका के चलते शुक्रवार को रद्द किये पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच को बाद में कराने का प्रयास किया जाएगा। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा कि वह वह मैच को बाद की किसी तारीख में आयोजित कराने के लिए ईसीबी से बात कर रहा है।




बीसीसीआई और ईसीबी ने टेस्ट मैच खेलने के लिए कई राउंड की बातचीत की लेकिन भारतीय टीम में कोविड 19 फैलने की आशंका के चलते उन्हें यह मैच रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

"बीसीसीआई ने कहा,'बीसीसीआई और ईसीबी के बीच मजबूत संबंधों के चलते बीसीसीआई ने ईसीबी के सामने रद्द हुए मैच को फिर से खेलने की पेशकश रखी है। दोनों बोर्ड टेस्ट मैच के नए कार्यक्रम के लिए नयी विंडो तलाश करेंगे।'

यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों बोर्ड मैच के लिए विंडो कैसे निकलते हैं। यह संभावना हो सकती है कि जब भारत अगले साल सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करे तो उस समय यह मैच आयोजित किया जा सके।

इस नए घटनाक्रम ने भारतीय टीम के मैच छोड़ देने की सम्भावना को ख़त्म कर दिया है। हालांकि और जानकारी की अभी प्रतीक्षा है।

Next Story
epmty
epmty
Top