ICC टेस्ट रैंकिंग: विराट कोहली को बडा झटका- रुट-एंडरसन ने मारी लम्बी छलांग

ICC टेस्ट रैंकिंग: विराट कोहली को बडा झटका- रुट-एंडरसन ने मारी लम्बी छलांग

दुबई। इंग्लैंड के कप्तान जो रुट और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ चेन्नई में पहले टेस्ट में अपने मैच विजयी प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में क्रमशः बल्लेबाजी और गेंदबाजी में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं।

रुट ने चेन्नई टेस्ट में पहली पारी में 218 और दूसरी पारी में 40 रन बनाये और इंग्लैंड को 227 रन से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। रुट ने इससे पहले श्रीलंका दौरे में दो टेस्टों में 228 और 186 रन की पारी खेली थी। भारतीय उपमहाद्वीप में खेले तीन टेस्ट मैचों में जो रूट के बल्ले से 684 रन निकले हैं।

इंग्लैंड के कप्तान ने दो स्थान की छलांग लगाई और भारतीय कप्तान विराट तथा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए। रुट के अब 883 रेटिंग अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ से आठ अंक और शीर्ष स्थान पर मौजूद न्यूज़ीलैंड के केन विलियम्सन से 36 अंक पीछे हैं।

रुट की सितम्बर 2017 के बाद से यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हैं जबकि विराट नवम्बर 2017 के बाद से पहली बार शीर्ष तीन बल्लेबाजों में से बाहर हो गए हैं। विराट पांचवें नंबर पर लुढ़क गए हैं। लाबुशेन टेस्ट रैंकिंग में चौथे नंबर पर हैं।

चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 91 रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 13वें स्थान पर बरकरार हैं। युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने दूसरी पारी में 50 रन बनाये जिसकी बदौलत वह सात बल्लेबाजों को पछाड़ते हुए 40वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

टेस्ट रैंकिंग में छठे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम हैं जबकि भारत के चेतेश्वर पुजारा सातवें, न्यूज़ीलैंड के हेनरी निकोल्स आठवें, इंग्लैंड के बेन स्टोक्स नौंवें और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर 10वें नंबर पर हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने चेतेश्वर पुजारा को पछाड़ दिया है।

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज एंडरसन ने मैच में कुल पांच विकेट हासिल किये और पांचवें दिन सुबह के सत्र में तीन विकेट निकालकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। 38 वर्षीय एंडरसन तीन स्थान के सुधार के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। एंडरसन की 2019 एशेज के बाद यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

दुनिया के नंबर एक गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस हैं। दूसरे पर इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड, तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, चौथे पर न्यूज़ीलैंड के नील वेगनर, पांचवें पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड, छठे पर न्यूज़ीलैंड के टिम साउदी, सातवें पर भारत के रविचंद्रन अश्विन, आठवें पर भारत के जसप्रीत बुमराह, नौंवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबादा और दसवें नंबर पर वेस्ट इंडीज के जैसन होल्डर हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट झटकने वाले हसन अली ने 21 स्थानों की छलांग लगाई है। हसन अली ने दो साल बाद टेस्ट मैच में वापसी की थी और अब वह 32वें नंबर पर पहुंच चुके हैं।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top