ICC 1 जून को T-20 विश्व कप के आयोजन स्थल को लेकर ले सकता है फैसला

ICC 1 जून को T-20 विश्व कप के आयोजन स्थल को लेकर ले सकता है फैसला
  • whatsapp
  • Telegram

दुबई। कोरोना की दूसरी लहर से बरपे कहर के बाद तीसरी लहर में हालात पर नियंत्रण रखने के लिए भारत तैयारियों में जुटा है। ऐसे में टी-20 विश्व कप का भारत से बाहर आयोजन तय लगता है। इसके मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) एक जून को अपनी कार्यकारी बोर्ड की बैठक में विश्व कप के आयोजन स्थल को लेकर फैसला ले सकता है।

वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी की बैठक से दो दिन पहले 29 मई को अपनी आपात विशेष आम बैठक (एसजीएम) बुलाई है। पूरी उम्मीद है कि बीसीसीआई की इस बैठक में एक जून को होने वाली आईसीसी की बैठक में अपना स्टैंड रखने को लेकर चर्चा हो सकती है। दरअसल भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच इस महीने की शुरुआत में आईपीएल के बीच में ही स्थगित होने के बाद से बीसीसीआई के टी-20 विश्व कप की मेजबानी के दावे फीके पड़ते नजर आ रहे हैं। उधर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अधिकारी मिलकर कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में आईसीसी के निदेशक और प्रबंधक स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

टी-20 विश्व कप के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शिफ्ट होने की संभावना पर एक जानकार सूत्र ने कहा, " ईसीसी हालात से अनजान नहीं है, लेकिन एक जून को कार्यकारी बोर्ड में क्या फैसला होगा, इसका कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता है।"

उल्लेखनीय है कि यूएई को 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच टी-20 विश्व कप के लिए रिजर्व आयोजन स्थल के रूप में रखा गया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top