ICC ने रोहित शर्मा को बनाया अपना कप्तान- ऑस्ट्रेलिया के केवल...

ICC ने रोहित शर्मा को बनाया अपना कप्तान- ऑस्ट्रेलिया के केवल...

नई दिल्ली। भारत में खेले गए वनडे विश्व कप -2023 के समापन के बाद आईसीसी की ओर से टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी गई है। जिसकी कमान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को सौंपी गई है। मुख्य बात यह रही है कि आईसीसी की इस सर्वश्रेष्ठ टीम में ऑस्ट्रेलिया के केवल दो खिलाड़ी ही अपनी जगह बना पाए हैं।

सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से भारत में खेले गए वनडे विश्व कप- 2023 के समापन के बाद प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ टीम का चुनाव करते हुए उसमें शामिल खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया गया है।

आईसीसी ने टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम के कप्तान की कमान भारत के कप्तान रोहित शर्मा के हाथ में सौंपी है। आईसीसी की इस क्रिकेट टीम में भारत के 6 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। जबकि नसीब के चलते विश्व कप विजेता बनी ऑस्ट्रेलिया के केवल दो खिलाड़ी ही अपने प्रदर्शन के दम पर इस टीम में जगह पाने में कामयाब हो सके हैं।

दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के एक-एक खिलाड़ी को आईसीसी की इस सर्वश्रेष्ठ टीम में जगह मिल सकी है। जबकि पाकिस्तान, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नीदरलैंड का कोई भी खिलाड़ी इस काबिल नहीं पाया गया है जो आईसीसी कि टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम में अपने प्रदर्शन के बल पर स्थान प्राप्त कर सके।

आईसीसी की वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम में भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को इस टीम में जगह मिली है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा अपनी जगह बनाने में सफल हुए। चयन पैनल में इयान बिशप, कैस नायडू, शेन वॉटसन (कमेंटेटर), वसीम खान (आईसीसी महाप्रबंधक, क्रिकेट) और सुनील वैद्य (पत्रकार) शामिल थे।

Next Story
epmty
epmty
Top