क्रिकेट में तीन शतकों के साथ बना इतिहास

क्रिकेट में तीन शतकों के साथ बना इतिहास

नई दिल्ली। चेतन बिष्ट के 81 गेंदों पर पांच छक्कों और आठ चौकों की मदद से बने 113 रन तथा उत्सव मदान के 98 गेंदों पर एक छक्के और 11 चौकों की मदद से बने नाबाद 103 रनों की बदौलत हरि सिंह क्रिकेट एकेडमी, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) ने राष्ट्रीय स्वाभिमान खेल परिसर मैदान पर खेले जा रहे 30वें अखिल भारतीय स्पेरी ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में ओम साई दिल्ली चैलेंजर्स एकेडमी को गुरूवार को पांच विकेट से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।

मुख्य अतिथि मदन खुराना ने स्पोर्ट सन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चेतन बिष्ट को प्रदान किया। वैभव रावल और उत्सव मैदान को भी सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मैच में कुल तीन शतकों के साथ टूर्नामेंट में नया इतिहास बन गया। इस टूर्नामेंट के 32 वर्षों के इतिहास में पहली बार एक मैच में तीन शतक बने। पराजित टीम की तरफ से वैभव रावल ने नाबाद 126 रन बनाये।

पहले बल्लेबाजी करने का न्योता पाकर ओम साई दिल्ली चैलेंजर्स एकेडमी ने निर्धारित 40 ओवरों में छह विकेट पर 276 रन बनाए। इसमें वैभव रावल के 97 गेंदों पर पांच छक्कों व 10 चौकों की मदद से बने नाबाद 126 रन, आयुष जामवाल के 53 गेंदों पर एक छक्के व चार चौकों की मदद से बने 51 रन तथा अमित डागर के 14 गेंदों पर तीन छक्कों व एक चौके की मदद से बने नाबाद 31 रन शामिल हैं। शिवांक वशिष्ठ ने 43 रनों पर तीन व रोहन राणा ने मात्र 13 रनों पर एक विकेट लिया। एक समय पर ओम साई दिल्ली चैलेंजर्स एकेडमी ने 86 रनों पर पांच विकेट खो दिए थे। लेकिन इसके बाद वैभव रावल व आयुष जामवाल ने छठे विकेट के लिए 97 रन और वैभव रावल व अमित डागर ने सातवें विकेट के लिए 93 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई। जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य पाने के उद्देश्य से उतरी हरि सिंह क्रिकेट एकेडमी ने 39.1 ओवरों में पांच विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया।

एक समय पर हरि सिंह एकेडमी की टीम ने 10 ओवरों में 46 रनों पर तीन विकेट खो दिए थे लेकिन इसके बाद चेतन बिष्ट व उत्सव मदान ने 157 गेंदों पर 198 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। राहुल यादव ने भी 34 गेंदों पर दो छक्कों व चार चौकों की मदद से 33 रनों की पारी खेली। अनुरीत सिंह व सलमान अहमद ने दो-दो विकेट लिए।

Next Story
epmty
epmty
Top