हार्दिक ने मुझसे 'सकारात्मक' रास्ता अपनाने को कहा : सूर्यकुमार

हार्दिक ने मुझसे सकारात्मक रास्ता अपनाने को कहा : सूर्यकुमार
  • whatsapp
  • Telegram

मेलबर्न। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी20 विश्व कप मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रहे सूर्यकुमार यादव ने अपनी 61 रनों की विस्फोटक पारी के बारे में कहा कि हार्दिक ने उन्हें 'सकारात्मक' रास्ता अपनाने के लिये कहा था।

जब सूर्यकुमार यादव रविवार को सुपर-12 मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरे तब भारत का स्कोर 12.2 ओवर में 95/3 था। उन्होंने 25 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की बदौलत ताबड़तोड़ 61 रन बनाये और टीम को 20 ओवर में 186/5 के स्कोर पर पहुंचा दिया।

सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा, "जब मैं और हार्दिक बल्लेबाजी कर रहे थे तब हमारी योजना साफ थी। उन्होंने मुझसे कहा कि हमें सकारात्मक रास्ता अपनाना चाहिये और देखना चाहिये कि हम कहां तक पहुंचते हैं। हमने अच्छे शॉट खेलना शुरू किये और फिर 20वें ओवर तक नहीं रुके।"

ज़िम्बाब्वे के लिये 187 रन का लक्ष्य हासिल करना असंभव साबित हुआ और पूरी टीम 115 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ भारत ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका सामना गुरुवार को इंग्लैंड से होगा।

सूर्यकुमार ने कहा, "टीम का माहौल बहुत अच्छा है, और नॉकआउट तक का सफर शानदार रहा है। मेरी योजना हमेशा साफ रहती है। मैं कुछ अलग करने की कोशिश नहीं कर रहा, मैं नेट्स में भी ऐसी ही बल्लेबाजी करता हूं।"

सूर्यकुमार ने अपनी इस पारी के साथ 2022 में 1000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन भी पूरे किये। वह पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान (2021) के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए।

सूर्यकुमार ने इस साल अपने प्रदर्शन पर कहा, "यह बहुत अच्छा एहसास है, लेकिन मैं हमेशा पिच पर आकर शून्य से शुरू करने के बारे में सोचता हूं, और मैं यह करता रहूंगा।"

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top