इस्लाम कबूल करने वाले थे हरभजन सिंह! इंजमाम पर भड़के भज्जी
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के धांसू स्पिनर रहे हर भजन सिंह ने पाकिस्तान के कप्तान रहे इंजमाम उल को झूठा नंबर वन करार देते हुए कहा है कि मैं एक गौरवान्वित भारतीय और गौरवान्वित सिख हूं।
बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम-उल-हक की बखिया उधेड़ते हुए उनके ऊपर अपना गुस्सा निकाला है। हरभजन सिंह ने इंजमाम उल हक को झूठा नंबर वन बताते हुए कहा है कि मैं एक गौरवान्वित भारतीय हूं और एक गौरवान्वित सिख हूं।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को उनके उस बयान पर लताड लगाई है जिसमें इंजमाम उल हक के वायरल हो रहे वीडियो में कहा गया है कि एक बार भज्जी ने मौलाना तारिक जमील से प्रभावित होकर इस्लाम कबूल करने पर विचार किया था।
वायरल हो रहे वीडियो में इंजमाम उल हक द्वारा कहा जा रहा है कि हमारे पास एक कमरा था, जहां प्रार्थना की जाती थी, मौलाना तारिक जमील शाम के समय हमारे से मिलने के लिए उस कमरे में आते थे और हमें नमाज पढ़ाकर चले जाते थे।
कुछ दिनों बाद इरफान पठान, मोहम्मद कैफ एवं जहीर खान उनके पास आने लगे। चार अन्य भारतीय क्रिकेटर बैठकर हमें ऐसा करते हुए देखे थे। उनमें शामिल हरभजन सिंह जो इस बात से अनजान थे कि तारिक जमील एक मौलाना है। परंतु हरभजन सिंह ने कहा कि मैं इस आदमी से प्रभावित हूं और उनके शब्दों का पालन करना चाहता हूं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह भज्जी ने अब इंजमाम उल हक की इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा है कि पता नहीं इंजमाम कौन सा नशा पीकर बात कर रहे हैं। मैं एक गौरवान्वित भारतीय और गौरवान्वित सिख हूं। यह यह बकवास लोग कुछ भी बकते रहते हैं।