हरी समाजवादी ने दी लाल समाजवादी को पटखनी

हरी समाजवादी ने दी लाल समाजवादी को पटखनी

अयोध्या। समाजवादी रेड एवं समाजवादी ग्रीन के बीच खेले गए मैत्री क्रिकेट मुकाबले में समाजवादी ग्रीन ने लाल समाजवादी को पटखनी देते हुए 16 रनों से जीत हासिल की। मुकाबला जीतने के बाद समाजवादी ग्रीन खुशी से फूली नहीं समा रही है।

दरअसल पूर्व मंत्री एवं मिल्कीपुर विधानसभा सीट के मौजूदा विधायक अवधेश प्रसाद के मुख्य आतिथ्य में समाजवादी रेड एवं समाजवादी ग्रीन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था। समाजवादी रेड के कप्तान शोएब खान में टास जीतकर समाजवादी ग्रीन के कप्तान आमिर खान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। निर्धारित 16 ओवरों के भीतर समाजवादी ग्रीन के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बटोर कर समाजवादी रेड को 182 रनों का लक्ष्य दिया। समाजवादी ग्रीन की ओर से आसिम ने शानदार 68 रन बटोरे और आमिर खान ने 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी समाजवादी रेड के सलामी बल्लेबाज चौधरी शहरयार एवं अमीर अहमद ने अच्छी शुरुआत दी। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए उतरे आबू तालिब ने 33 और जान मोहम्मद ने 24 रन की शानदार पारी खेलकर मुकाबले को बेहद रोचक स्थिति में पहुंचा दिया। लेकिन इन दोनों के क्रीज से वापस लौटने के बाद तू चल मैं आया का सिलसिला शुरू हो गया और निरंतर अंतराल पर समाजवादी रेड के विकेट गिरते रहे। जिसके चलते समाजवादी रेड 166 रन ही बना सकी। चौधरी शहरयार ने मैच के सफल आयोजन कराने में सहयोग के लिए सभासद मौ. इद्रीस, परवेज़ अहमद, आमीर अहमद खान उर्फ़ आमिर, दिलावर खान, साजिद अली अकबर, राशिद मजीद, आफ़ताब अहमद, असद उसमानी, फ़िरोज़ सिद्दीक़ी, राजेंद्र कुमार शर्मा,मोहम्मद आसिफ़, मो.अबु बकर अहमद आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया। पार्टी नेता छोटे लाल यादव, हाजी अमानत अली, विनोद लोधी, रजित राम रावत, प्रमोद कौशल, सभासद इस्माइल, पूर्व सभासद मुन्ना ,अशकींन तब्बू आदि मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top