सरकार का ऐलान- ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट की तरह होगा विनेश का सम्मान

सरकार का ऐलान- ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट की तरह होगा विनेश का सम्मान

चंडीगढ़। सरकार की ओर से की गई घोषणा में कहा गया है कि राज्य सरकार की ओर से विनेश फोगाट का ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट की तरह सम्मान किया जाएगा और ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, इनाम और सुविधाएं सरकार की ओर से दी जाती है, वह सभी विनेश फोगाट को प्रदान की जाएगी।

बृहस्पतिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक्स पर की गई पोस्ट में ऐलान किया है कि राज्य सरकार विनेश फोगाट को ओलंपिक सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी की तरह ही सम्मान एवं इनाम देगी।


मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी ने ओलंपिक गेम्स- 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन करके फाइनल में प्रवेश किया था। लेकिन किन्हीं कारणों से वह भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो, लेकिन हम सबके लिए विनेश फोगाट एक चैंपियन ही है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारी सरकार ने यह फैसला लिया है कि विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा। हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, इनाम और सुविधाएं देती है, वह सभी विनेश फोगाट को भी कृतज्ञ पूर्वक दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने लिखा है हमें आप पर गर्व है विनेश।

epmty
epmty
Top