सरपट दौड़ रहे दिमागी घोड़े- भारत पाक में होगा सेमीफाइनल मुकाबला!

सरपट दौड़ रहे दिमागी घोड़े- भारत पाक में होगा सेमीफाइनल मुकाबला!

नई दिल्ली। भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप- 2023 के अंतर्गत खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर शुरुआती तस्वीर साफ हो गई है। पहले, दूसरे और तीसरे स्थान का निर्धारण होने के बाद जानकारों ने अब दिमागी घोड़े दौड़ने शुरू करते हुए भारत पाक के बीच सेमीफाइनल मुकाबला फिट करना शुरू कर दिया है। आंकड़ेबाजी पेश करते हुए लोग भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल होना बता रहे हैं।

बुधवार को भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप- 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार में से तीन टीमों की स्थिति पूरी तरह से साफ हो गई है। भारत के अलावा साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल टिकट कंफर्म होने के बाद अब चौथे नंबर पर पाकिस्तान-न्यूजीलैंड अफगानिस्तान या नीदरलैंड में से किसी के भी पहुंचने की बात कही जा रही है।

मगर कुछ लोग अपने दिमागी घोड़े दौड़ाते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल होने के आंकड़े फिट कर रहे हैं। जबकि क्रिकेट को पूरी तरह से अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। इसलिए इस खेल में आखिरी गेंद फेंके जाने तक कुछ भी सुनिश्चित नहीं किया जा सकता है।

फिर भी आंकड़े बाजी में विश्वास रखने वाले लोगों का कहना है कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के अब कुल 6 लीग मुकाबले खेले जाने हैं। प्वाइंट टेबल के मुताबिक भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।

प्वाइंट टेबल में फिलहाल न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर है और आठ अंकों के साथ पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान अभी लाइन में लगे हुए हैं। नीदरलैंड के चार पॉइंट है, लेकिन उसके अभी दो बाकी मैच बचे हैं। पाकिस्तान-न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को अभी एक-एक मुकाबला खेलना है। जीत हासिल करने के लिहाज से यह तीनों ही टीमें ज्यादा से ज्यादा 10 अंक हासिल कर सकती हैं।

जानकारों का कहना है कि न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का परिणाम यदि श्रीलंका के हक में रहता है तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने का सबसे ज्यादा मौका होगा। लेकिन इसके लिए पाकिस्तान को हर हाल में इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। दूसरी तरफ यह भी दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान किसी तरह साउथ अफ्रीका से जीते भी जाता है तो उसकी जीत का अंतर इतना ज्यादा नहीं होना चाहिए जिससे पाकिस्तान का गणित बिगाड़ सके।

Next Story
epmty
epmty
Top