पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा का बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर पद से इस्तीफा

पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा का बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर पद से इस्तीफा

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा बीसीसीआई के सचिव जय शाह के पास भेजा हैऔर उन्होंने इस्तीफे को मंजूर भी कर लिया है। शुक्रवार को तेजी के साथ घटे एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत हाल ही में पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किए गए चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

बताया जा रहा है कि चेतन शर्मा ने अपना इस्तीफा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह के पास भेजा है और उन्होंने चेतन शर्मा के इस्तीफे को मंजूर भी कर लिया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुए एक स्टिंग ऑपरेशन के चलते भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता चेतन शर्मा विवादों के घेरे में आ गए थे। जी न्यूज़ द्वारा किए गए इस स्टिंग ऑपरेशन में चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली एवं पूर्व प्रेसिडेंट सौरव गांगुली विवाद से लेकर रोहित शर्मा और विराट कोहली झगड़े तक भारतीय क्रिकेट में हर गर्म विषय पर विस्तार से बातचीत की थी। इस स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो वायरल होने के बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही चेतन शर्मा की कुर्सी उनके नीचे से जा सकती है।चयनकर्ता चेतन शर्मा इस्तीफा

Next Story
epmty
epmty
Top