First Time महिला टीम इंडिया T20 World Cup फाइनल में

नई दिल्ली भारतीय महिला क्रिकेट टीम इतिहास में पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की वजह से कैंसिल कर दिया गया है ।



आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में गुरुवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड से खेलने के लिए तैयार थी लेकिन बारिश की वजह से मैच को कैंसिल कर दिया गया है ।



इसी के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अपने ग्रुप के प्वाइंट टेबल में टॉप पर रहने का फायदा मिला और उसे सीधे फाइनल में एंट्री मिल गई है ।




आपको बताते चलें कि आईसीसी के लाॅ के मुताबिक मैच में डिसीजन के लिए 10-10 ओवर के मैच का होना कंपलसरी था,लेकिन बारिश के रुकने के आसार नहीं दिखने पर आईसीसी ने सेमीफाइनल मुकाबले को कैंसिल कर दिया साथ ही टीम इंडिया के फाइनल में खेलने ऐलान भी कर दिया ।

Next Story
epmty
epmty
Top