मैच शुरू होने से पहले ही तेज गेंदबाज मिले कोरोना संक्रमित
नई दिल्ली। श्रीलंका के मध्यम तेज गेंदबाज शीरन फर्नांडो बंगलादेश और श्रीलंका के बीच रविवार को ढाका में पहला वनडे शुरू होने से पहले कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। लेकिन उनमें कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं और वह अब आइसोलेशन में रहेंगे।
श्रीलंका के चामिंडा वास और इसुरु उडाना गत 18 मई को नमूना इकठ्ठा किये जाने के समय पॉजिटिव पाए गए थे। लेकिन 22 मई को नमूने इकट्ठे किये जाने के समय वे नेगेटिव पाए गए। बंगलादेश कैम्प में भी घबराहट फैल गयी थी जब टीम का बस ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
वनडे सुपर लीग का यह हिस्सा बनी सीरीज के दूसरे और तीसरे वनडे 25 और 28 मई को खेले जाएंगे। गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की मार अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ खेल जगत पर भी अपना बुरा असर डाल रही है। जिसके चलते तमाम खेल गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं और सभी प्रतियोगिताएं या तो रद्द कर दी गई हैं अथवा अगले दिनों के लिए टाल दी गई हैं। भारत में होने वाला विश्व प्रतिष्ठित आईपीएल टूर्नामेंट भी कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण की वजह से पिछले दिनों ही स्थगित कर किया गया है। जिसके अब अन्य किसी देश में आयोजित कराने की तैयारियां चल रही है। क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों का भी यही हाल है और अन्य खेलों की भी तमाम प्रतियोगिताएं और टूर्नामेंट फिलहाल पूरी तरह से थमें हुए हैं।