तेज गेंदबाज एंडरसन का रिटायरमेंट से यू टर्न- खुद को जिंदा कारतूस..

तेज गेंदबाज एंडरसन का रिटायरमेंट से यू टर्न- खुद को जिंदा कारतूस..

नई दिल्ली। रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन यू टर्न लेते हुए टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के तकरीबन एक बार एक महीने बाद क्रिकेट प्रेमियों को बुरी तरह से चौंकाते हुए t20 फॉर्मेट खेलने का इरादा जाहिर किया है।

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन जिन्होंने पिछले महीने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने के बाद रिटायरमेंट का ऐलान किया था, ने अब यू टर्न लेते हुए t20 फॉर्मेट खेलने का इरादा जाहिर किया है।

मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड में आयोजित होने वाले हंड्रेड टूर्नामेंट में भी खेलने की ख्वाहिश जताई है।

उल्लेखनीय है कि टेस्ट क्रिकेट से एक महीने पहले रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंडरसन 188 टेस्ट माचो में 704 विकेट ले चुके हैं। एंडरसन दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं और वह ओवरऑल लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।

हालांकि इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पिछले काफी लंबे समय से सीमित ओवर फॉर्मेट में खेलने के लिए मैदान में नहीं उतरे हैं, लेकिन मंगलवार को करियर के आखिरी पड़ाव में जेम्स एंडरसन क्रिकेट के छोटे प्रारूप में अवसरों की तलाश में दिखाई दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top