इंग्लैंड अक्टूबर में करेगा पाकिस्तान का दौरा : PCB
लाहौर। इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करेगी और यहां रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ दो टी-20 मुकाबले खेलेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की है।
पुरुष टीम के साथ इंग्लैंड की महिला टीम भी इसी महीने पाकिस्तान की महिला टीम के खिलाफ इसी स्थल पर दो टी-20 और तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी। टी-20 मुकाबले डबल हैडर होंगे जो 13 और 14 अक्टूबर को खेले जाएंगे। पीसीबी के मुताबिक इयोन मोर्गन के नेतृत्व वाली पुरुष टीम हीथर नाइट की महिला टीम के साथ नौ अक्टूबर को इस्लामाबाद पहुंचेगी। टी-20 सीरीज के पूरा होने के बाद इंग्लैंड की पुरुष टीम आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए 15 अक्टूबर को दुबई के लिए रवाना होगी, हालांकि इंग्लैंड की महिला टीम क्रमशः 17,19 और 21 अक्टूबर को खेले जाने वाले तीन वनडे मुकाबलों के लिए यहीं रुकेगी।
उल्लेखनीय है कि टी-20 मैच पहले 14 और 15 अक्टूबर को कराची के नेशनल स्टेडियम में होने वाले थे, लेकिन परिचालन और लॉजिस्टिक कारणों से इसे पुनर्निर्धारित किया गया है। पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने एक बयान में कहा, " हमें इंग्लैंड की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। इंग्लैंड पुरुष टीम जहां 2005 के बाद पहला पाकिस्तान दौरा कर रही है तो वहीं महिला टीम का यह पाकिस्तान दौरा होगा, हालांकि इंग्लैंड की पुरुष टीम का 2022 की अंतिम तिमाही में सफेद गेंद और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज के लिए पाकिस्तान लौटने का कार्यक्रम है। "
वार्ता