भारत समेत टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आठ टीमों का रास्ता हुआ साफ
नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम का लचर प्रदर्शन प्रशंसकों को रह-रहकर बुरी तरह से परेशान कर रहा है। खराब प्रदर्शन के बावजूद भी क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर यह आ रही है कि भारतीय टीम ने अगले साल खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ क्वालीफाई कर लिया है। आईसीसी के नियमों के मुताबिक टी-20 वर्ल्ड कप से सुपर 12 की टॉप 8 टीमें अगले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाली थी। मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप के वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को खेले गए सुपर 12 के मुकाबले में वेस्टइंडीज को आस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली है। इस मैच के बाद अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप में सुपर 12 के लिए आठ टीमों ने सीधे क्वालीफाई कर लिया है। टीम इंडिया के प्रशंसकों के लिए खुशी वाली बात यह रही है कि मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बावजूद भी भारतीय क्रिकेट टीम ने अगले साल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 15 नवंबर तक आईसीसी मैच टी-20 रैंकिंग में अव्वल छह अन्य टीमों को भी शामिल किया जाना था। शनिवार को हुए मुकाबले के बाद टी-20 रैंकिंग में इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टॉप सिक्स में बरकरार रहेंगी। वहीं बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम भी टॉप 8 में रहेंगी। वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमों का खराब प्रदर्शन की वजह से क्वालीफाई टीमों से पत्ता कट गया है। सुपर 12 में शामिल होने के लिए अन्य देशों की तरह इन दोनों क्रिकेट टीमों को भी क्वालीफायर मुकाबले खेल कर अगले चरण में शामिल होना होगा।