विनेश के सिल्वर मेडल पर फैसला आज- खेल पंचाट सुनाएगी फैसला
नई दिल्ली। पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक गेम 2024 के फाइनल मुकाबले से पहले वजन अधिक होने की वजह से बाहर की गई भारतीय रेसलर की ओर से की गई अपील पर खेल पंचायत की ओर से आज फैसला सुनाया जाएगा।
बृहस्पतिवार को भारत की दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट की ओर से दाखिल की गई अपील पर खेल पंचाट यानी कोर्ट ऑफ आरबीट्रेशन अपना फैसला सुनाएगी भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने खेल पंचाट में की गई अपील में खुद को रजत पदक देने की गुजारिश की है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने मंगलवार को लगातार तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। लेकिन बुधवार को जब विनेश फोगाट का वजन चेक किया गया तो वह 100 ग्राम ज्यादा निकाला। इसके बाद विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई कर दिया गया था।
खेल पंचायत खेल के लिए मध्यस्थता करने वाला न्यायालय भी कहा जाता है। अब विनेश फोगाट ने खेल पंचाट में अपील करते हुए खुद को कम से कम रजत पदक देने के लिए कहा है, क्योंकि फाइनल मुकाबला हारने पर विनेश को अपने आप रजत पदक हासिल हो जाता। लेकिन प्रशंसक और देशवासी विनेश फोगाट से सोने की उम्मीद लगाए बैठे थे।
मिल रही जानकारी के मुताबिक भारतीय समय के अनुसार शाम 5:51 पर खेल पंचाट अपना फैसला सुनाएगी।