ओलंपिक में दो पदक जीतकर लौटी बेटी- स्वागत में बिछाए पलक पांवड़े
नई दिल्ली। पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक गेम्स-2024 में दो पदक जीतकर भारत लौटी मनु भाकर के स्वागत में देशवासियों द्वारा पलक पांवड़े बिछा दिए गए हैं। एयरपोर्ट से बाहर आते ही माता-पिता ने बेटी को गले लगा कर उसका माथा चूम लिया।
बुधवार को डबल पदक लेकर भारत की धरती पर लौटी मनु भाकर का दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया। मनु भाकर जैसे ही एयरपोर्ट से निकलकर बाहर आई तो पहले ही इंतजार में खड़े माता-पिता ने गले लगाकर अपनी बेटी का माथा चूम लिया।
मनु भाकर के साथ उनके कोच जसपाल राणा का भी गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया है। देशवासियों के मिले प्यार से अभीभूत हुई मनु भाकर ने इस दौरान कहा है कि बेहद खुशी है कि देश में आकर इतना सारा प्यार मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु भाकर ने महिलाओं की इंडिविजुअल 10 मीटर और पिस्टल एवं मिक्सड इवेंट में सरब जोत सिंह के साथ मिलकर ब्रोंज मेडल जीते हैं। वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय महिला भी है।