IPL पर कोरोना का साया-दो खिलाड़ी मिले संक्रमित-स्थगित हुआ मैच

IPL पर कोरोना का साया-दो खिलाड़ी मिले संक्रमित-स्थगित हुआ मैच

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का साया विश्व की लोकप्रिय क्रिकेट लीग इंडियन इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल पर भी पड़ गया है। आईपीएल के चैदहवें सीजन में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाला मैच स्थगित कर दिया गया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाला यह मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था। हालांकि मैच स्थगन को लेकर अभी तक बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई आई है। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स कैंप में कोविड-19 से जुड़ी दिक्कतों की वजह से इस मैच को स्थगित किया जा सकता है। वहीं क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक इस मैच को रीशेड्यूल कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रमुख गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और संदीप वाॅरियर कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। आईपीएल का आयोजन बायो सिक्योर इन्वायरमेंट के बीच हो रहा है।

अभी तक आईपीएल के मौजूदा सत्र के 19 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अभी तक किसी भी मैच के आयोजन में किसी भी तरह की कोई रुकावट नहीं आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड या आईपीएल की ओर से इस मुकाबले के स्थगन को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। आरसीबी आईपीएल में 7 मुकाबले खेल चुका है। जिनमें पांच जीत उसे हासिल हुई है। अंक तालिका में आरसीबी तीसरे स्थान पर है। उधर कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो सात मैचों में उसके खाते में महज दो जीत दर्ज है। अंक तालिका में कोलकाता नाइट राइडर्स सातवें स्थान पर है।

Next Story
epmty
epmty
Top