कोरोना का कोहराम हुआ शुरू- ICC ने रद्द किया क्रिकेट टूर्नामेंट
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल अर्थात आईसीसी की ओर से जिंबाब्वे में आयोजित किए जा रहे महिला क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2021 के मुकाबले तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं। तीन टीमों के चयन के लिये खेले जा रहे क्वालीफायर मुकाबलों को रदद करने का यह बडा फैसला दक्षिण अफ्रीका में फैले कोरोना के नए वेरिएंट की वजह से आईसीसी की ओर से लिया गया है।
शनिवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम का एक सहायक सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद शनिवार को श्रीलंका एवं वेस्टइंडीज के बीच होने वाला वाली फायर मुकाबला नहीं हो सका है। आईसीसी की ओर से महिला क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2021 को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए जाने के बाद अब विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली टीम रैंकिंग के आधार पर चुनी जाएंगी। उल्लेखनीय है कि क्वालीफायर राउंड के तहत फिलहाल लीग स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे थे। इन मुकाबलों के माध्यम से वर्ष 2022 के दौरान न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्व कप के लिए तीन टीमों का फैसला किया जाना था। इसके अलावा आईसीसी महिला चैंपियनशिप के अगले राउंड के लिए दो नई टीमों पर भी फैसला लिया जाना था। आईसीसी के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटले ने टूर्नामेंट रद्द करते हुए कहा कि हमें यह कहते हुए निराशा है कि कई देशों के अफ्रीकी देशों में यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के बाद टूर्नामेंट रद्द करना पड़ रहा है। यह फैसला बहुत कम समय के नोटिस पर लिया गया है और नए वैरिएंट से टीमों पर भी खतरा है। अब टीमों को वापस लौटने में भी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा।