मोटा बताते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर उठाए सवाल

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस और कप्तानी पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने इंडियन क्रिकेटर को मोटा बताया है और कहा है कि रोहित शर्मा भारत के सबसे निराश करने वाले कप्तान है।
पड़ोसी देश पाकिस्तान एवं दुबई में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी- 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस और कप्तानी पर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद की ओर से सवाल उठाए गए हैं।
सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफॉर्म बन चुके एक्स पर लिखी पोस्ट में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा अत्यधिक मोटे हैं, जिसके चलते उन्हें अपना वजन कम करना चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने यह भी कहा है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भारत के सबसे निराश करने वाले कप्तान है। कांग्रेस प्रवक्ता के बयान को हाथों-हाथ लेते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उनके बयान को एक सेल्फ मेड चैंपियन का अपमान करार दिया है।
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 का चुनाव हार चुके हैं वह लोग रोहित शर्मा की कप्तानी को बेकार बता रहे हैं। रोहित शर्मा के ट्रैक रिकार्ड की तारीफ करते हुए भाजपा नेता पूनावाला ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीती गई t20 वर्ल्ड कप का भी उल्लेख किया है।